कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल थाने के समीप चाय की होटल संचालित करने वाली बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया,घटना दिनांक 17-12-2024 को फरियादी सूरज माहेश्वरी ने रिपोर्ट किया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी माता कलाबाई रात्रि में मारपीट की है।जिस पर थाना कालापीपल पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,इस दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज साक्षियों के कथन व काल डिटेल के आधार पर कालापीपल पुलिस पुलिस ने धर पकड़ चालू कर दी ओर पुलिस ने आरोपी विक्रम उर्फ कान्हा पिता दीपक निवासी कालापीपल अजब सिंह पिता राधेश्याम नायक निवासी मथना कुंड थाना गुनगा जिला भोपाल व भूरेलाल पिता प्रेम सिंह नायक निवासी नारबे थाना सुठालिया जिला राजगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों अपराधियों को जेल भेजा गया,इन लोगों की राही में भूमिका…उपनिरीक्षक रवि भंडारी,करण वर्मा,विवेक गोस्वामी,भगतसिंह,शिवराज जावरिया,सुमित पटेल,शिव पाल बना,नयन यादव,वेद प्रकाश परमार इनकी रही अहम भूमिका..!