शहडोल। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल द्वारा मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित संस्था के संचालक विप्लव चंद्रा द्वारा जिले के विकासखंड बुढार की ग्राम पंचायत छींक बिजुरी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का आत्मनिर्भर स्वावलंबी तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 35 महिलाओं कोप्रशिक्षण दिलवाया गया। प्रशिक्षण के पश्चात ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण रूडसेटी भारत सरकार भोपाल के निर्देशन में सब्जी एवं नर्सरी प्रबंधन से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंकिंग से संबंधित परीक्षा परीक्षक सत्यम सिंह अनूपपुर द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा में नर्सरी प्रबंधन विभिन्न सब्जियों के बीच एवं किस्म की जानकारी सब्जी उत्पादन के फायदे पोषण वाटिका सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग तथा उनके नियंत्रण की जैविक विधियां पोषक तत्व एवं मिट्टी परीक्षण जैविक खाद तथा कीटनाशक का निर्माण एवं सब्जियों में उपयोग मल्चिंग तथा प्लास्टिक मल्चिंग सिंचाई प्रबंधन के तरीके स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई पाली हाउस आदि तथा बैंकिंग के अंतर्गत उद्यमशील व्यक्तियों की विशेषताएं बैंकों में विभिन्न प्रकार के खाते बीमा योजना तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया परीक्षा संपन्न कराने में संस्था के कर्मचारी दुर्गेश गुप्ता तथा आजीविका मिशन से अमृता तिवारी अंजना वर्मा तथा प्रमिला पोर आदि ने सहयोग किया। प्रशिक्षण जनक नंदिनी द्विवेदी द्वारा दिया गया।