सिलौंडी: शासन के निर्देश पर 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजित किया गया। अभियान के समापन पर ग्राम पंचायत सिलौंडी में उपसरपंच राहुल राय, पंच पुनीत सेन ,पंच राजेश राय,पंच श्याम दत्त राय , पंच नितिन राय ,पंच रघुवीर सिंह क्षत्रिय ,रामफल हल्दकार, बालमुकुंद चोबे ,सहसचिव अमरीश राय,इंजीनियर गुप्ता जी ने हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया है । उपसरपंच राहुल राय ने हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।उपसरपंच राहुल राय ने बताया भाजपा सरकार हितग्राही के जीवन खुशहाल बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है । इस दौरान अरुण राय ,अनुराग शर्मा ,सतीश दीवान , प्रमोद साहू की मौजूदगी रही ।