रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी/सिवनीमालवा। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में जिला स्तरीय पुरुष पिट्टू खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनीमालवा द्वारा स्वर्ण पदक विजेता हुआ है। इस उपलब्धि पर सिवनीमालवा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार रघुवंशी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इतनी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीतना आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है। अपने जुनून को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित रहे l महाविद्यालय खेल अधिकारी डॉ. अनुराग पाठक ने बताया कि पिट्टू भारत के सबसे पुराने और पारंपरिक खेलों में से एक है। यह प्राचीन और पारंपरिक खेल पिछले 5 सहस्राब्दी से खेला जा रहा है, जिसे भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। भगवान श्री कृष्ण भी अपने दोस्तों के साथ यह खेल खेला करते थे। जिसका उल्लेख 5000 साल पहले लिखे गए हिंदू धार्मिक ग्रंथ भागवत पुराण में मिलता है। इस प्रतियोगिता में जिले से कुल पांच महाविद्यालय शामिल हुए। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी, पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी, आदर्श महाविद्यालय हरदा, शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की । जिसमें सेमीफाइनल मुकाबला एम.जी.एम कॉलेज इटारसी एवं पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदापुरम में एम.जी.एम. कॉलेज इटारसी ने विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला एमजीएम कॉलेज इटारसी एवं शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा के बीच प्रतियोगिता को खेला गया जिसमें शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा ने मुकाबले में 98 अंक हासिल करते हुए एम.जी.एम. कॉलेज को हराया और फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । उप विजेता का खिताब जीतने पर एमजीएम कॉलेज इटारसी के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन एवं प्राचार्य डा राकेश मेहता सहित क्रीड़ा अधिकारी संजीव
कैथवास ने पिट्टू खेल प्रतियोगिता के समस्त खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाए दी है। वही विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रोफेसर्स डॉ. कल्पना स्थापक, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ. एके यादव, डॉ. एसके झा, डॉ. एसके सोनी, डॉ. मोहन सिंह गुर्जर, डॉ. योगेश खंडेलवाल, डॉ. अनुराग पाठक, विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, डॉ. अतुल गौर, प्रशांत चौरसिया, डॉ. रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गड़वाल तथा समस्त स्टाफ द्वारा विजेता टीम को बधाई दी गई।