कटनी (28 जनवरी)- जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले की सभी जनपद पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस टू के तहत स्थाई प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़े जाने हेतु पात्र हितग्राहियों का चयन करने, सर्वेक्षण कार्य डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण दलों द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वेक्षण एवं चयन कर संपूर्ण कार्यवाही संपन्न की जाना है। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के निर्देश पर प्रत्येक विकासखंड में नामांकित नोडल अधिकारियों, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि बहिर्वेशन के मापदंडों का पालन करते हुए सर्वेक्षण कार्य त्रुटिविहीन हो एवं पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हो सके। समय सीमा में कार्य संपादन हेतु जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा भी ग्राम पंचायत वार सतत रूप से निगरानी की जा रही है।