कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कटनी नगर एवं जिले के दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों के आवेदनों पर धैर्यपूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का समय -सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, जिला शिक्षा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम अधिकारी, संस्थागत वित्त, सामाजिक न्याय विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 109 आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता की भी मौजूदगी रही।
जलकर की जानकारी करें प्रस्तुत
जनसुनवाई के दौरान बंगला लाइन हेमू कालाणी वार्ड निवासी श्रीमती काजल वाधवानी नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उनके द्वारा कोमल शीतलानी पति अनिल शीतलानी निवासी बंगला लाईन से मकान क्रय किया गया था। रजिस्ट्री के समय जलकर का संपूर्ण बिल जमा किया करनें की बात कही जाकर मकान का विक्रय किया गया। किन्तु रजिस्ट्री के पश्चात नगर निगम का 14587 रूपये जलकर बकाया होनें की जानकारी दी गई। विक्रेता द्वारा धोखाधड़ी से मकान के विक्रय करनें की जानकारी दिये जानें पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा 31 अक्टूबर के पूर्व एवं पश्चात के जलकर की जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश निगर निगम आयुक्त को दिए गए।
राजस्व प्रकरण की करें जांच
ग्राम बिलहरी से जनसुनवाई में पहुंची मीराबाई बेन नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष अनावेदक द्वारा अनाधिकृत रूप से पट्टा बनवानें पर अनुविभगीय अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए अनावेदक का नाम पट्टा से खारिज करने तथा आवेदिका का नाम दर्ज करने की कार्यवाही हेतु बिलहरी तहसील द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए एस.डी.एम बहोरीबंद को उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
आवश्यक कार्यवाही कर प्रदान करें सहायता राशि
जनसुनवाई के दौरान तहसील ढीमरखेड़ा निवासी अर्जुन कोल द्वारा पत्नी मुन्नीबाई कोल का संबल योजनांतर्गत पंजीयन होने तथा 12 जून 2019 को उनकी मृत्यु होने के पश्चात भी अभी तक संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्रदान नहीं किये जानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई पश्चात ढीमरखेड़ा के जिला पंचायत सीईओ तथा श्रम पदाधिकारी को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान मंगलनगर कटनी निवासी शिवराम सिंह ठाकुर द्वारा मंगलनगर मंे अशोक आटा चक्की से आशीष गुप्ता के घर के पास तक नल कनेक्शन लेनें के कारण लोगों द्वार पाइप के उपर बनाए गए स्पीड ब्रेकर को हटाये जाने बावत, कैलवाराकला निवासी सुग्रीव सिंह ठाकुर द्वारा घरेलू उपयोग हेतु विद्युत मीटर लगवानें हेतु राशि जमा करवानें के पश्चात भी विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाये जानें विषयक, भरत लाल साहू विवेकानंद वार्ड द्वारा गरीबी रेखा का कार्ड बनवाये जानें बावत सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों पर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, श्रम पदाधिकारी केबी मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी श्री बघेल, जिला पंजीयक पंकज कोरी, एलडीएम, तहसीलदार कटनी बी के मिश्रा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।