आन-बान- शान से लहराया तिरंगा,76 वें गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज,राष्ट्रगान के गायन उपरान्त हुआ मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन,जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित अधिकारियों कर्मचारियों की रही मौजूदगी।