जेपीवी डीएवी विद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन श्रीमती प्रभांशु चमडिया एवं श्रीमती मीरा विश्वकर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए। सर्वप्रथम कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों ने मातृभूमि जयते …समूह गान का सुमधुर गायन किया ।
संस्कृत में संभाषण कक्षा सातवीं की छात्रा आरुषि गुप्ता ने दिया ।
नर्सरी व एलकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं …..गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया ।
यूकेजी के विद्यार्थियों ने झांसी की रानी आई …..देश भक्ति से भरे गीत पर नित्य प्रस्तुत कर सभी में देशभक्ति के भावों का संचार किया ।
विद्यालय चेयरपर्सन ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने पगड़ी संभाल जट्टा पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, तो कक्षा दूसरी के विद्यार्थी बम बम बोले मस्ती में डोले ….. गीत पर झूम उठे ।
कक्षा 9वी की छात्रा रिद्धि गुप्ता ने अंग्रेजी में अपना संभाषण दिया एवं देशभक्ति के भावों से भरकर जीवन जीने की प्रेरणा दी ।
कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने रंग-रंग में है जीत लिया जग और वंदे मातरम गीतों की प्रस्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा चौथी के विद्यार्थियों का कठपुतली नृत्य रात कटी दिन निकला…. आकर्षण का केंद्र रहा जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई ।
कक्षा आठवीं की अनिका बुलानी ने हिंदी में भारत के विशाल गणतंत्र की सराहना की एवं अपनी काव्य पंक्तियों से सभी का मन मोह लिया ।
कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के नृत्य चल हिमाचल की ओर….. बड़ी सुंदरता से प्रस्तुत किया ।
प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में भारत के विशाल गणतंत्र की गरिमा, महिमा एवं अखंड एकता को बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय डीएवी खेल प्रतियोगिताओं, आर्य भजन प्रतियोगिता आर्य प्रश्न मंच प्रतियोगिता गीता जयंती नाटिका भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य महोदय ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।
विद्यालय के चार सदनों में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों में दयानंद सदन प्रथम स्थान पर एवं अरविंद सदन द्वितीय स्थान पर रहा।
कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में मैं रहूं या ना रहूं थीम डांस की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी।
मंच संचालन श्री अमरदीप शर्मा एवं श्रीमती जिल्पा अब्राहम ने कक्षा आठवी एवं नवीं के विद्यार्थी सारांश खत्री, अनिका अग्निहोत्री, भावेश भसीन सिद्धीक्षा चौरसिया, वाणी जायसवाल के साथ सफलतापूर्वक किया। शांति पाठ के पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ और कार्यक्रम समाप्त हुए।