रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। नगर के वार्ड क्रमांक 9 शाहिद पटेल कॉलोनी के सड़कों का भूमिपूजन कार्यक्रम शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष रितेश जैन, नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला के आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त भाजपा पार्षदों के कर कमलों से लाखों की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहिद पटेल कॉलोनी जो कि बरसों पुरानी कॉलोनी में से एक है वहां के वार्डवासियों की बरसों पुरानी मांग सड़कों का निर्माण कराने की थी। चुनाव के समय जनता ने जो मांगे रखी थी और हमने जो भी वादे किए थे उन सभी को धीरे-धीरे पूरा करते हुए आज सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया। सभी कामों को पूर्ण कराने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष रितेश जैन का विशेष धन्यवाद देते हुए वार्डवासियों की ओर से उनका ओर भाजपा सरकार का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश लौवंशी ने किया और आभार वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती प्रीति शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, पार्षद प्रतिनिधि खेमचंद चौकसे, पार्षद दीपक बाथव, पार्षद प्रशांत यादव, पार्षद दुर्गेश उईके, पार्षद प्रतिनिधि तुलसीराम कुशवाहा,महेश गोयल,हंस बड़कुड़,कमलेश लौवंशी,विनोद मालवीय, कमलेश पटेल, दिनेश साध,श्रीमती सुधा रघुवंशी, हरिओम राठौर,विक्रम सूर्यवंशी, राजा तिवारी, तुषार लौवंशी, अक्षय खटी, छोटू धपाड़िया जितेंद्र लौवंशी,सतीश सराठे, ब्रज लौवंशी,ऋषिकांत पटवा, भोला मंशोरिया, सागर पाल, मानू लौवंशी,गौरव मालवीय, अमजद खान, डब्बू वर्मा, गौरव मालवीय, रज्जू गौर ,राजेंद्र लौवंशी, शिवम् लौवंशी, अनुज लौवंशी, चमन राठौर, नीरज तिवारी, विकास सोनी,अभिषेक शुक्ला, श्रीमती निधि रघुवंशी, अभिषेक रघुवंशी अनुज लौवंशी, शुभम वर्मा, कपिल साध,विवेक लौवंशी, दीपक साध, इलू सोनी, पत्रकारों में नंदकिशोर व्यास, संतोष चंदेल,अमरदीप चौबे राजा तिवारी,नरेंद्र रघुवंशी, मुकेश धन्यासे सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।