रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला द्वारा केसला थाना अंतर्गत 8 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गंभीरता से पूरी जांच कर 11 दिवस में चालान ममाननीय न्यायालय में पेश किया गया था जिसके बाद मात्र 83 दिन में पूरी गवाही होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को मृत्युदंड सहित प्रथक प्रथक धाराओं में जुर्माना सहित सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने का निर्णय पारित किया गया जिसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक से कार्यवाहक निरीक्षक गौरव से बुंदेला को पुरस्कृत किया गया है। अवगत हो कि थाना केसला अंतर्गत 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अपराध क्र 207/2022 धारा 363 भादवि, धारा 302, 376 (A)(B), 376(2) (एफ) भादवि एवं 5/6 (M)(N) पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करना बताया गया। विवेचना के दौरान 11 दिवस में चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जिसके कारण माननीय न्यायालय द्वारा मात्र 83 दिन में सम्पूर्ण गवाही पूर्ण कर अपना निर्णय पारित किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को चार धाराओं 376 (A)(B), 302 भादवि, 5/6 (M)ए 5/6 (N) पाक्सो एक्ट में पृथक पृथक मृत्युदण्ड एवं पांच हजार रू. जुर्माना, धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये जुर्माना, धारा 376 (2) (एफ) भादवि में आजीवान कारावास एवं पांच हजार रूपये की सजा से दण्डित करने का निर्णय पारित किया गया।
कार्यवाहक निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला द्वारा नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म एवं उसकी हत्या करने के मामले में की गई उत्कृष्ट विवेचना के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अनवेषण उत्कृष्टता पदक से कार्यवाहक निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला को पुरस्कृत किया गया है।