इंदरगण में कटैया पुल के पास एक ईको बैन उमर्दा की तरफ से आ रही थी जो हसेरन की तरफ जा रही थी ईको बैन को आकाश पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम अरूओ थाना सौरिख चला रहा था तथा उसमें रामबेटी पत्नी स्व0 श्री कालीचरण उम्र करीव 70 वर्ष व कलक्टर सिंह पुत्र स्व0 श्री कालीचरण 52 वर्ष निवासी लखुरिआ थाना सौरिख व गीता देवी पत्नी जितेंद्र सिंह 45 वर्ष व जितेंद्र सिंह पुत्र पन्ना लाल 45 वर्ष निवासी नगला मुइया थाना छिबरामऊ व अर्चना पत्नी ववलू 30वर्ष निवासी कल्याण पुर बैठे थे तथा एक बाइक सवार पवन कुमार पुत्र शिव सिंह 30 वर्ष अपने छोटे भाई संकित के साथ इदर गण से बेला की तरफ जा रहा था जो आपस कटैया पुल पर टकरा गये जिससे ईको बैन नहर में गिर गई तथा बाइक सड़क पर छतिग्रस्त होकर गिर गई तथा मौके पर कटैया पुल पिकेट डियूटी पर तैनात पीआरडी श्याम पाल सिंह थाना इंदरगण घायल हो गए ईको सवार सभी लोगों को नहर से शकुशल वाहर निकाल लिया गया है इको सवार किसो को चोटें नहीं आई है मोटरसाइकिल सवार व पीआरडी श्याम पाल सिंह को ऐम्बुलेंस से सीएचसी हसेरन भिजवाया गया है ईको सवार अपना दूसरा साधन मगाकर अपने गंतव्य को चले गए हैं, ईको बैन को नहर में से निकलवाने के लिए क्रेन मगायी जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है