MPNEWSCAST
दिल्ली में जनवरी- 2025 में सम्मानित हुए समाजसेवी मंजूषा गौतम
दिल्ली में इंडिया न्यू हेबिटेट सेंटर में 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक स्वराज संवाद महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में विदेशों से आए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के अलावा भारत वर्ष के अनेकों राज्यों से लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन में मध्यप्रदेश कटनी से मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापक सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम को आमंत्रित किया गया था l सम्मेलन का उद्घाटन बागधारा के संस्थापक जयश जोशी जी गुंज के फाउंडर मुकेश जी के द्वारा किया गया l सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेवी मंजूषा गौतम को सम्मानित किया गया।सम्मेलन में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भारत को और कैसे विकसित केसे बनाया जाए। इस पर संवाद करने का अवसर मिला। तीन दिनों तक मंथन चला ।