MPNEWSCAST
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। रोटरी क्लब नर्मदापुरम द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस के मरीजो के सहायतार्थ डायलिसिस मशीन की स्थापना की जा रही है। जिससे नर्मदापुरम जिले के मरीजों को बहुत ही न्यूनतम मूल्य पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रोटरी क्लब नर्मदापुरम द्वारा पत्रकारवार्ता में क्लब प्रवक्ता नरेंद्र गोयल द्वारा बताया गया कि डायलिसिस के मरीजो द्वारा बार बार डायलिसिस करवाने हेतु दूर आने जाने पर समय और मानसिक शारीरिक थकावट सहित होने वाले खर्च को देखते हुए रोटरी क्लब नर्मदापुरम के सदस्यो का इस बाबत कुछ मदद करने की दिल से इच्छा थी । इस सम्बंध में डॉ. अतुल सेठा के सहयोग से क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन की स्थापना की गई है। जिसका शुभारम्भ 28 जनवरी 2025 को किया जा रहा है। यहाँ पर सभी मरीजो को डायलिसिस की लागत मूल्य पर सुविधा रियायती दरों उपलब्ध करवाने की अनूठी पहल क्लब ओर डॉ.सेठा के सहयोग से की जा रही है। हमे विश्वास है कि हमारे इस प्रयास से डायलिसिस के मरीजो के डायलिसिस करवाने पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को हम कुछ कम कर पाएंगे । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शील सोनी , सचिव समीर हर्णे , नरेंद्र गोयल , राजीव जैन , मनीष गुप्ता , विकास अग्रवाल , आशीष गुप्ता , अमित अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे । मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर अतुल सेठा ने बताया कि जिले में लगभग 500 मरीज होंगे जो प्रतिमाह डायलिसिस कराते हैं और उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता है। जिससे समय और धन दोनों ही खर्च होता है और मानसिक तनाव भी लेना होता है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सभी के सहयोग से रियायती मूल्य पर रोटरी क्लब नर्मदापुरम के माध्यम से डायलिसिस की सुविधा आम पब्लिक को देने जा रहे हैं। हमारे द्वारा डायलिसिस हेतु आयुष्मान योजना के अंतर्गत शासन को आवेदन दिया गया है। जैसे ही आयुष्मान योजना में डायलिसिस की स्वीकृति हो जाएगी तो हम आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।