MPNEWSCAST
छिन्दवाड़ा/18 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण के केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण आज 18 जनवरी 2025 को 12:30 बजे से जिले भर में किया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के कुल 610 ग्रामों के ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 46266 लाभान्वित व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है।
जिला स्तर पर यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से कार्यालय कलेक्टर परिसर छिंदवाड़ा में मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके, जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के प्रसारण के बाद स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेखों (प्रॉपट्री कार्ड) का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभान्वितों को किया किया गया। जिला स्तर पर स्वामित्व योजना के प्रतीक स्वरूप मंच से 10 लाभान्वित व्यक्तियों को मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री साहू द्वारा भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। जिला स्तर कार्यक्रम में तहसील छिंदवाडा एवं मोहखेड़ की 20 पंचायतों के अंतर्गत ग्रामों के स्वामित्व योजना के लाभान्वित व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख पत्र का वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री साहू द्वारा स्वच्छता संबंधी एवं नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*