कटनी। शहर के विकास की अपेक्षा करके हमने जिन जनप्रतिनिधियों को बड़ी उम्मीदों से जिताकर नगर निगम तक पहुंचाया वे जनप्रतिनिधि हमारे शहर को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के बजाय एक दूसरे की टांग खींचने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज एक बार फिर नगर निगम में आयोजित हुई परिषद सम्मेलन की बैठक में देखने को मिला। बैठक वैसे तो विकास के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आयोजित हुई थी, लेकिन यहां पर विकास के मुद्दों की कोई चर्चा हंगामें के कारण हो न सकी। विपक्ष को तो छोड़िए विपक्ष का काम ही है विरोध करना, लेकिन आज जो नजारा देखने को मिला उसमें भाजपाई पार्षद भी विपक्ष की भूमिका में ही नजर आ रहे थे। आखिरकार हंगामे और हो हल्ले के बीच देर शाम तक चली नगर निगम परिषद की बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सोमवार को फिर नियत समय पर सदन की बैठक शुरू होगी। आज की बैठक में विधायक संदीप जायसवाल और मेयर प्रीति सूरी की मौजूदगी में पार्षदों ने आउटसोर्स, घंटाघर सड़क और भ्रष्टाचार से लेकर सामग्री खरीदी, सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी से सवाल किया कि जब आपको जानकारी ही नहीं है कि किस सामग्री की खरीदी की गई तो बिलों का भुगतान कैसे कर दिया गया।
नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार चर्चा प्रारंभ की गई लेकिन निर्धारित एजेंडा छोड़ हंगामे के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। बैठक में आउट सोर्स एवं वाहन खरीदी के मुद्दे को एजेण्डे में शामिल नहीं किए जाने पर सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए नारजगी व्यक्त की गई।
बैठक में नियम-17 के अन्तर्गत ग्राहय किये गये प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार एवं जनहित की महत्वपूर्ण एजेण्डा पर चर्चा हेतु प्रस्ताव रखा गया था। चर्चा के दौरान अन्य विषय के रूप में संदीप जायसवाल, विधायक द्वारा मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र का नामकरण कटनी विधानसभा क्षेत्र किये जाने एवं प्रीति संजीव सूरी महापौर द्वारा कटनी मुड़वारा स्टेशन का नाम देवी अहिल्याबाई नामकरण किये जाने तथा मिथलेश जैन पार्षद द्वारा कटनी साउथ स्टेशन का नामकरण रंगनाथ स्टेशन किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सर्वसम्मति से अनुशंषा करते हुए निर्णय हेतु राज्य शासन की ओर प्रेषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आउटसोर्स के मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शर्तो के साथ अल्पकालीन खुली निविदा आमंत्रित किये जाने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। समयाभाव के कारण शेष एजेण्डा पर चर्चा हेतु आज की बैठक सोमवार 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे से निरंतर आयोजित की जाएगी।
अंत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्षद संतोष शुक्ला के पिता अंबिका प्रसाद शुक्ला, श्रीमती नन्हीबाई गोटिया की पुत्री, सुभाष (षिब्बू)साहू की माता श्रीमती मुरैलीबाई साहू तथा नगर नगम कटनी के कर्मचारी संतोष गुप्ता एवं अशोक कुमार गुप्ता के गत दिवस आकस्मिक निधन हो जाने पर निगम परिषद द्वारा गहन शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।