अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसे उठाते ही दूसरी तरफ मौजूद युवती की न्यूड फिल्म चलने लगती उसके बाद न्यूड लड़की उसका स्क्रीनशॉट खींच लेती है। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और ठगी का खेल।
पहले फेसबुक दोस्ती उसके बाद वाट ऐप नम्बर फिर वीडियो काल
दरअसल, इंदौर में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा शिकारी युवा नहीं बल्कि 50 साल की उम्र से ज्यादा के लोग हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच में अब तक इससे जुड़े करीब 158 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को दबोचने के लिए टीम लगा दी है
इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, “अब तक जो मामले सामने आए हैं, उनकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है। इसके साथ ही परिवारजनों को भी उनके साथ हुई इस घटना की जानकारी नहीं दी जाती और न ही उनसे पूछताछ होती है। लेकिन कई मामलों में बुजुर्ग शिकायत करने में पीछे हट जाते हैं, जो व्यापारी वर्ग के हैं। ऐसे में वे गलत कदम भी उठा सकते हैं।”
किया कि “अगर किसी के साथ सेक्सटॉर्शन की घटना हुई है तो क्राइम ब्रांच के कार्यालय में शिकायत जरूर करें। ठगी की शिकायत के बाद उनका पैसा भी वापस करवाया जा सकता है। अभी तक लाखों रुपए की ठगी में 37% पैसा वापस दिलवाया जा चुका है। जालसाजों की जानकारी जुटाकर उनकी धरपकड़ के लिए टीम भी लगाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेंगे।”
किसी भी अननोन नम्बर की काल ना उठाऐ
किसी भी अनजान की फेसबुक दोस्ती ना करे