कैमोर* गुरुद्वारा पंजाब सभा कैमोर में सिक्खों/ पंजाबी समुदाय द्वारा लोहड़ी पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत उपस्थित हुई। श्रीगुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि जी ने अरदास करके लोहड़ी की महिमा का वर्णन किया और सभी को लोहड़ी दी बधाइयां दी गई।
लोहड़ी एक महत्वपूर्ण एवं पंजाबी समुदाय का पारंपरिक त्यौहार है यह पर्व प्रति वर्ष 13 जनवरी को खासतौर पर फसल की कटाई और सर्दी के अंत के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार शीतकाल के समाप्त होने और गर्मी के आगमन का प्रतीक है। लोहड़ी के दिन लोग लोहड़ी/आग जलाकर अग्निदेव के चारों ओर सात परिक्रमा कर अपनी मनोकामना करते हैं एवं इस दौरान तिल, गुड़,रेवड़ी, मूंगफली आदि का दान करते हैं। 🤩🥳
इस अवसर पर डीजे की धुन पर सभी उपस्थित जनों ने भांगड़ा/डांस करते हुए इस त्यौहार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया एवं गुरुद्वारा कमेटी द्वारा इस अवसर में चौपाटी का विशेष इंतजाम किया गया था,सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी और साथ ही इस त्यौहार के माध्यम से एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।
*लोहड़ी पर्व का आयोजन न केवल संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का एक माध्यम है बल्कि यह सामूहिक खुशी और समृद्धि की कामना का भी प्रतीक है।*
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट