कालापीपल(बबलू जायसवाल)हाल ही में कालापीपल आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक साथ 11 गांवों के नाम बदलने पर राजनीति गरमा गई,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने मुगल काल से चले आ रहे गांवों के नामों परिवर्तित कर दिया,इस पर कालापीपल से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने अपने पलटवार करते हुए बताया कि भाजपा सरकार गांवों के नाम बदलकर जनता को भ्रमित कर रही है,नाम बदलने की जगह सरकार मूल मुद्दों की बात करें,कालापीपल गए थे किसानों को उम्मीद थी की 2700 रुपए क्विंटल का बोला था लेकिन 23-24 रूपए क्विंटल खरीदा था उसका पैसा देने आए होंगे लाडली बहन को ₹3000 रुपए देना का काम कालापीपल से शुरू करेंगे,जो लाडली बहन 21 वर्ष की हो गई है उनके नाम जोड़ने का काम करेंगे,वृद्धो की पेंशन बढ़ाने का काम करेंगे जो एक उम्मीद थी हां कहीं ना कहीं उम्मीद थी कि रोजगार की बात करेंगे विकास की बात करेंगे लेकिन नाम चेंज करके आ जाए,मूल मुद्दों से कैसे भड़काया जाए कल से भारतीय जनता पार्टी यह काम भी करेगी बेरोजगारी का नाम चेंज करके”रोजगार कर देगी”महंगाई का नाम बदलकर राहत कर देगी नाम में कुछ नहीं रखा…।