कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से बड़ा हदासा हो गया। लिंटर के मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए।
अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इसमें दिख रहा है कि एक मजदूर नीचे काम कर रहा है। मजदूर हाथ में एक लंबी बल्ली लेकर छत के नीचे पहुंचता है। इसी दौरान बल्ली टकराने से शटरिंग खिसक जाती है और बांस-बल्लियों के साथ लिंटर नीचे गिर जाता है।
वायरल खबर