सिलौंडी: श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ के अवसर पर संत 10008 श्री श्री दामोदर दास जी के मार्गदर्शन में श्री पंचमुखी दरबार न्यास के तत्वाधान में सिलौंडी में विशाल शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली जो कि पंचमुखी दरबार से शुरू होकर बाजार मोहल्ला ,झंडा चौक , कछियाना मोहल्ला ,बस स्टैंड ,शिव चौक होकर श्री पंचमुखी दरबार में समापन हुआ । और भक्तों को महाप्रसाद का वितरण हुआ और शाम में दीपदान का आयोजन भी हुआ ।रात्रि में बड़े हनुमान जी में सुंदर काण्ड का आयोजन हुआ।