रिपोर्टर: सुरेश सेन*
विजयराघवगढ़:संस्था नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करती है और अपने आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच नेत्र स्वच्छता और चिकित्सा देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाती रहती है। संस्था इस मुद्दे को और अधिक मजबूती से उठाने के लिए विभिन्न अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों के साथ संपर्क भी स्थापित कर रही है।
शनिवार को ग्राम पंचायत नन्हवाराकलां में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 65 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। 21 मरीज निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा ममता आई केयर क्लीनिक वि.गढ़ के सहयोग से किया गया। आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग चश्मा जांच भी ममता आई केयर क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क परामर्श दिया गया उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए राहत समर्पण सेवा समिति का आभार जताया। कहा कि यह संस्था की बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है। डॉ. विनोद कुमार (बीएमओ) ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच,पंच, सचिव, विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राम सोनी
समिति के अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू सी एच ओ प्रीति साहू विपिन चंद्रभान पाल की उपस्थिति रहे
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट