सिलौंडी मंडल अध्यथ ने कटनी प्रभारी जी का मां वीरासन की प्रतिमा देकर सम्मान किया और सिलौंडी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मांग की है मनीष बागरी जी ने बताया सिलौंडी क्षेत्र में 23 पंचायतों का बैंक लेनदेन होता है सिलौंडी में एक मात्र सैंट्रल बैंक की शाखा होने के कारण लोगों को बहुत बहुत दिक्कत हो रही है । लोगों को बैकिग काम से कुंडम या उमरिया पान जाना पड़ता है । प्रभारी मंत्री जी ने जल्द से जल्द उचित करवाई का आवश्वन दिया है । इस अवसर जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,पूर्व सरपंच गणेश साहू , खमरिया बागरी सरपंच अनिल बागरी ,शैलेश जैन ,अरविंद तिवारी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्तिथि रही है ।