*सनराईज हाई स्कूल, चंदन नगर में लगाया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सेमिनार*
सनराईज हाई स्कूल चंदननगर छिन्दवाड़ा में 07/01/2025 यातायात सुरक्षा माह के अवसर पर संस्था में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोगित की गई तथा 08/01/2025 को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली थाना प्रभारी (टी आई) उमेश गोल्हानी सर, यशवंत ठाकुर सर, आमिर सिंह सर एवं संचालिका महोदया सीमा प्रकाश जयस्वाल तथा प्राचार्य श्रीमति हेमलता साकरे मेम द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण कर पूजन अर्चन किया गया, इसके पश्चात् छात्र/छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा यातायात के संबंध में छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों को लेकर भिन्न-भिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया उसके पश्चात् छात्र/छात्राओं ने मुख्य अतिथियों से सवाल- जवाब किये तथा मुख्य अतिथियों ने छात्र/छात्राओं के प्रश्नों के बड़ी ही सरलता से समझाते हुए जवाब दिये। इस कार्यकम में इंचार्ज श्रीमति दीपा सहसवार, वरिष्ट अध्यापिका मंजुलता विश्वाकर्मा श्रीमति वैशाली जयस्वाल एवं समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं तथा छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*