विजयराघवगढ़ : नगर परिषद क्षेत्र के अंधा मोड़ मैं जहां वार्ड क्रमांक 5,3, व 8 का संगम है इस मोड में जानलेवा गड्ढे भी स्थित है जिसमें स्थानीय प्रशासन को कोई सरोकार नहीं यहां से रातों दिन भारी वाहनों का आवागमन लगातार चल रहा है वही स्कूल समय में छात्र-छात्राओं का आगमन भी स्वाभाविक है बता दे की नालियों के ऊपर कब्जा कर व्यापारियों द्वारा दुकानों का सामान रखा जाता है रोड में भारी वाहनों की आवागमन से पैदल चलने वालों के लिए जगह न होने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जो स्थानीय प्रशासन को मालूम भी है वही विगत कई वर्षों से अंधा मोड़ में बने जानलेवा गड्ढे अनहोनी का कारण भी बन रहे है शाम 4:00 बजे मॉडल स्कूल छात्राएं
विद्यालय से छूटकर घर जा रही थी कि अचानक सामने से भारी वाहन आने पर प्रगति नामदेव कक्षा 9 वार्ड क्रमांक 2 की राह वासी साइकिल सहित गड्ढे में समा गई जिसे देखकर साथ में चलने वाली छात्र-छात्राएं एवं राजगीरों ने छात्राको एवं उसके साइकिल को उठाकर उसके घर भिजवाए नगर के लोगों की प्रशासन से अपेक्षाएं की है की स्कूल समय पर नो एंट्री लगाकर छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट