सिरोंज से ब्यूरो कल्याण सिंह दांगी
दिनांक 1 जनवरी 2025 से 3 जनवरी 2025 तक रहा जिसमें देवपुर खंड के 17 मंडलों में से 11 मंडलों की सहभागिता स्वयंसेवकों ने शिविर में रहकर शारीरिक कार्यक्रम में दंड योग आसान सूर्य नमस्कार समता संचालन अभ्यास दंड के प्रयोग खेल एवं बौद्धिक के कार्यक्रम हुए, वर्ग में आए हुए स्वयंसेवकों का भोजन हिंदू समाज के ग्रामीण परिवारों से प्राप्त हुआ प्रारंभिक वर्ग के समापन कार्यक्रम में बासौदा जिला के जिला प्रचारक श्री राकेश जी परमार का बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहां कि सत्ययुग में ज्ञान शक्ति, त्रेता में मंत्र शक्ति, और द्वापर में युद्ध शक्ति का बल था, लेकिन कलियुग में संगठन की शक्ति ही प्रधान है. इसलिए हमको संगठित रहना है और हिंदू समाज को संगठित करना है।