उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए लीग मैच में कटनी की टीम 5 विकेट से विजेता बनी।शहडोल उमरिया प्रतियोगिता से बाहर हो गई। शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच डीसीए कटनी और शिवहरे एसोसिएट्स जबलपुर के बीच मैच खेला जाएगा।
गुरुवार को डीसीए कटनी और शहडोल उमरिया के बीच चौथा लीग मैच खेला गया।कटनी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी किया। शहडोल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज हिमांशु कुमार ने 58 रन, जिज्ञास मिश्रा ने 45 रन और शरद गुप्ता ने 16 रन बनाए। कटनी के गेंदबाजों में शुभम गुप्ता ने 3 विकेट, अजय मिश्रा 2 जबकि प्रहलाद रावत ने एक विकेट लिया।जवाबी पारी खेलने उतरी कटनी की टीम ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य को पारकर 5 विकेट गवांते हुए 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया।बल्लेबाज अयाज अनवर ने 58 रन,अजय मिश्रा ने 35 रन,अनुराग पटेल ने 32 जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 25 रन बनाए।शहडोल के गेंदबाज सत्यम यादव और राजा खान ने दो-दो विकेट जबकि जिज्ञास मिश्रा ने एक विकेट लिया।एसबीआई प्रबंधक महेंद्र कुमार, जनशिक्षक सुशील पटेल,सेवानिवृत्त शिक्षक रामकिशोर पाण्डेय ने मैन ऑफ द मैच रहे कटनी के खिलाड़ी अयाज अनवर को पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप भाटू चौरसिया ने की। इस मौके पर राजा चौरसिया,कालूराम चौरसिया,मदन चौरसिया,मुन्ना पटेल,संजय दुबे,राजेश मौसिया, आशीष चौरसिया,देवेन्द्र गौतम,पप्पू चौरसिया,शैलेन्द्र पौराणिक,संतू चौरसिया,भोला चौरसिया,हनी चौरसिया,गोल्डी चौरसिया,नंदू नामदेव,अंकित झारिया,राजेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी