उमरियापान:- महर्षि सामाजिक उत्थान अभियान के अंतर्गत करौंदी स्थित महर्षि विश्विद्यालय के द्वारा उमरियापान में ग्रामीणों को स्वच्छता, नशा और साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया। कुलगुरु प्रो.प्रमोद कुमार वर्मा के निर्देशन में गुरुवार सुबह उमरियापान पुलिस थाना से कटरा बाजार तक पैदल जागरूकता रैली निकाली। झंडा चौक पर वेद विभाग के छात्रों ने ब्रजकिशोर शुक्ला,आशीष मिश्र,आयुष शर्मा,अवध कुमार शुक्ल,आशुतोष अवस्थी और राजकुमार ने स्वच्छता और साइबर अपराध को
लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। बीएबीएड की छात्रा अभिलाषा चक्रवर्ती ने नशामुक्ति को लेकर गीत के माध्यम ग्रामीणों को जागरूक किया। कटरा बाजार में योग विभाग के छात्रों ने प्रमुख आसनों का योगाभ्यास कर योग के महत्व को बताया। बीएबीएड की छात्रा पूनम राय ने शिवतांडव पर नृत्य किया। ब्रजेश मिश्रा ने भजन और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षकों सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी