रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के लगातार किए गए प्रयास से उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उच्च पद प्रभार का रास्ता साफ हो गया। जैसा कि जनजातीय कार्य विभाग से जारी राजपत्र 8 अगस्त 2018 में शासन के कुछ नुमाइंदों के कारनामों के कारण जनजातीय कार्य विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदोन्नति/ उच्च पद प्रभार का मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया था। जिसका मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहा था तथा इसमें सुधार के लिए प्रयासरत रहा।
मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राममोहन रघुवंशी ने बताया कि
एक बार पुनः मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश दुबे के नेतृत्व में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमन शुक्ल से मिलकर उक्त समस्या के निराकरण का निवेदन किया। उन्होंने तत्काल अपर संचालक सुधीर जैन को बुलाकर इस संबंध में पूरी जानकारी चाही। श्री जैन ने बताया यह बात सही है कि जनजातीय कार्य विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदोन्नति, उच्च पद प्रभार का कोई प्रावधान नहीं था, किन्तु संगठन द्वारा उक्त समस्या को संज्ञान में लाने व बार प्रयास के कारण उक्त समस्या का निराकरण कर दिया गया है और नया राजपत्र जारी हो गया है । विषेश रूप से शहडोल संभाग में माध्यमिक शिक्षकों का उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर उच्च पद प्रभार का मामला शून्य है, आयुक्त ने इसे अपनी डायरी में नोट किया तथा श्री जैन को निर्देशित किया कि आवश्यक पत्र जारी कर संबंधित उपायुक्त से जानकारी मंगाऐं व उच्च पद प्रभार की कार्यवाही पूर्ण कराएं।