रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 20 वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमें 08 मोटर वोट, 04 डम्पर एवं 07 ट्रेक्टर ट्राली सम्मिलित हैं। 26 दिसम्बर को ग्राम-होरियापीपर, तह. नर्मदापुरम से डम्पर क्रमांक-एम.पी. 48 एच 1065 को मिट्टी खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए जप्त कर आर.टी.ओ. परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। 27 दिसम्बर को ग्राम-मनवाड़ा, तह. माखननगर से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए डम्पर क्रमांक-एम.पी.05 जी. 8140 एवं एम.पी. 04 एच.ई. 4149 को जप्त कर माखननगर थाने में अभिरक्षा में दिया गया। 31 दिसम्बर को ग्राम-हथनापुर में डम्पर क्रमांक-एम.पी. 04 एच.ई. 4953 को गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना-डोलरिया में अभिरक्षा में रखा गया हैं। उक्त कार्यवाहियों में दिवेश मरकाम जिला खनि अधिकारी, पिंकी चौहान खनिज निरीक्षक, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्र० खनि निरीक्षक, होमगार्ड एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।