MPNEWSCAST
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की 95 समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम जसारवानी, तहसील बनखेड़ी के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में नशे के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में कच्ची शराब और नशीले मादक पदार्थों का विक्रय बड़ी मात्रा में हो रहा है, जिसके कारण ग्राम में असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। ग्रामवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि नशीले मादक पदार्थों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए और संबंधित तत्वों पर उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, मांस और मदिरा के विक्रय को ग्राम की सीमा से बाहर, उचित दूरी पर किए जाने का भी आग्रह किया गया।
जनसुनवाई में विभिन्न अन्य शिकायतो पर भी सुनवाई की गई, जिनमें रास्ता रोके जाने, भूमि पर अतिक्रमण,आर्थिक सहायता, इलाज के लिए सहायता, पढ़ाई में मदद, नामांतरण, सीमांकन और अवैध कब्जा हटाने से संबंधित आवेदन शामिल थे। समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया गया और पुराने प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। जनसुनवाई में पर एसडीएम नीता कोरी,डिप्टी कलेक्टर बबिता राठौर, सिटी मैजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का समाधान तत्काल रूप से किया गया।