रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सोमवती अमावस्या पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड में देर रात मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानीघाट पहुंची। जहां उन्होंने रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां रुके हुए परिक्रमावासियों को नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा शॉल एवं महिलाओं के लिए साड़िया वितरित की गर्इं। इस अवसर पर उपयंत्री प्रतिमा बेलिया भी उपस्थित रहीं। वहीं नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा रेन बसेरा के सामने से रास्ता रोककर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को वहां से अपनी दुकान हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अलाव के पास बैठे परिक्रमावासियों से हाल पूछे। अवगत हो कि सेठानी घाट पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर भी दुकान लगा लिए जाने से परिक्रमा वासियों सहित श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने नगरपालिका की टीम को निर्देशित किया कि नगर में बनाए गए सभी पाइंटों पर अलाव जलाएं। उन्होंने रैन बसेरा में सुविधाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।