अनिल सिंह बागरी को डाक जीवन बीमा में जबलपुर संभाग में प्रथम स्थान मिला
संस्था ने किया सम्मानित
सिलौंडी: सिलौंडी के समीपवर्ती तिलमन के अनिल सिंह बागरी ने डाक जीवन जी बीमा में पूरे जबलपुर संभाग में सबसे अधिक व्यवसाय किया । अनिल सिंह बागरी को संस्था ने सम्मानित किया है । लोगों में डाक जीवन बीमा के रूप प्रोत्साहित करने में अनिल सिंह बागरी का महत्वपूर्ण योगदान है ।
क्षेत्र में जानकारी लगाते ही लोगों सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाई दे रहे है ।