MP NEWS CAST
उमरियापान:- ढीमरखेड़ा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुँचे मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गई। आयोजक सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में यह एक बड़ा शिविर था। जिसमें हड्डी रोग डॉ रोहित चतुर्वेदी,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रघुवीर पटेल, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश केवट,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी मिश्रा के द्वारा 1700 मरीजों का उपचार किया गया। मरीजों को दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच के अलावा मशीनों के माध्यम से ईसीजी और बीएमडी जांच की गई है। शिविर के द्वारा ढीमरखेड़ा सेक्टर की नवांकुर संस्था उमरियापान का भी सहयोग रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी