कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले के शासकीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में और अधिक गुणात्मक सुधार लानें के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी पी सिंह द्वारा विभिन्न विकासखंडों के शासकीय स्कूलों की व्यवस्था एवं का जायजा लिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है। इसी श्रृंखला में डीईओ श्री सिंह द्वारा शनिवार को रीठी विकास खण्ड के द्युड़हरी बड़खेरा तथा बिलहरी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
शासकीय हाई स्कूल द्युड़हरी में कक्षा 10 वीं की विद्यार्थी संगीता तथा अकांक्षा से रैपिड थर्टी योजना के बारे में चर्चा की गयी इनके द्वारा सभी विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण किया जाना पाया गया। इस दौरान छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। हाई स्कूल बड़खेरा में भी विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर अभिभावकों से संपर्क करनें के निर्देश दिए गए। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरी के निरीक्षण के दौरान भी रैपिड थर्टी योजना का बेहतर कियान्वयन किया जाना पाया गया निरीक्षण के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे आपार आई डी, पोर्टल 3.0, साइकिल एम पी टास तथा छात्रवृत्ति की भी समीक्षा की गयी। इन विद्यालय मे अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये गये निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी मौजूद रहे।