सिलौंडी में आज बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह बहादुर,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच पंचों बाई ,उपसरपंच राहुल राय ,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय ,जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय ने 255.48 लाख विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ।
जिसमें जल जीवन मिशन 230.9लाख ,सीसी रोड 2.39, सामुदायिक भवन 20 लाख , और जिला पंचायत सदस्य निधि से 3 लाख की लागत से घाट निर्माण कार्य होगा । बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह बहादुर ने अपने संबोधन में बताया कि ग्राम के लोगों ने मुझे अपनी समस्या में बताया कि सामाजिक कार्यों करने भवन नही है । इसलिए सिलौंडी में 20 लाख की लागत सामुदायिक भवन बनाया जायेगा । आप सभी को मिलकर अच्छी से अच्छी बिल्डिंग बनावना है ।
कार्यक्रम में खमरिया बागरी सरपंच अनिल बागरी , अनिल पांडे , मोती हल्दकार, गणेश साहू ,राकेश त्रिपाठी , योगेंद्र सिंह ठाकुर , विनोद राय पंच पुनीत सेन ,पंच नितिन राय,पंच श्यामदत्त राय ,पंच राजा राय,पंच शिवकुमार पटेल , पंच फूला बाईं, पंच रघुवीर सिंह ,सचिव प्रभारी अमरीश राय,शैलेंद्र मिश्रा , बालमुकुंद चोबे , जनशिक्षक संतोष बर्मन , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है ।