रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अखाड़ा परिषदों को प्रदान किए जाने हेतु संपूर्ण प्रदेश से भोजन थाली एवं यात्रियों के उपयोग हेतु कपड़ों के थेलों का वितरण किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला नर्मदापुरम के स्वयंसेवकों द्वारा एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस महा अभियान में भारत विकास परिषद द्वारा भी 21 थाली एवं 21 थेलों का सहयोग प्रदान कर महायज्ञ में छोटी सी आहुति समर्पित की है। संघ के पदधिकारी नगर पर्यावरण प्रमुख अमित नामदेव, जिला सह कार्यवाहक योगेश पवार, नगर कार्यवाहक आदित्य सेठा, जिला प्रचार प्रमुख आशीष गुप्ता को भारत विकास परिषद की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती दुर्गा भदोरिया के निज निवास पर एकत्रित होकर सर्वश्री डी एस डांगी अध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं सदस्य हरि सिंह चौहान ,अमन दुबे ,चंद्रशेखर शर्मा, नलिन पटेल श्री CA.पवन मित्तल, श्रीमती अमर ज्योति भदोरिया, श्रीमती शील चौहान, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती ममता राजपूत, राधा भदौरिया आदि के द्वारा उपस्थित होकर सामग्री प्रदान की गई ।