कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने एम.एस.डब्ल्यू के वाहन में कचरे के स्थान पर पत्थर मलवा का परिवहन किये जाने के संबंध में कंपनी के प्रबंधक से 24 घंटे में स्पष्टीकरण माँगा है,विदित हो कि दिनांक 19 दिसंबर को पार्षद, मिथलेश जैन के द्वारा नोडल अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गई कि कटनी एम.एस.डब्ल्यू का वाहन, कचरे के स्थान पर पत्थर मलवा ढोकर प्लांट ले जा रहा है।उक्त सूचना पर नोडल अधिकारी, स्वतंत्र इंजीनियर युगल दुबे एवं कटनी एम.एस.डब्ल्यू मैनेजमेंट प्रा.लि. की ओर से सी.एन.टी. इंचार्ज जुबेद खान संदर्भित स्थल पर पहुंचे, निरीक्षण मे पाया कि दुगाडी नाला के पास, कृषि विभाग कार्यालय के सामने कंपनी के ट्रक वाहन क्र. एम.पी. 21-जी-1898 में मलवा पत्थर भरा हुआ है स्थल पर पंचनामा भी तैयार कराया गया है। इस संबंध में स्वतंत्र इंजीनियर एवं सी.एन.टी. इंचार्ज जुबेद खान से प्राप्त जानकारी अनुसार तत्संबंध मे ट्रक के चालक गोपाल कुमार चकवर्ती एवं हेल्पर शजलील बक्स द्वारा बताया गया कि इस वाहन में कृषि उपज मंडी से मलवा भरकर लाया है जिसे प्लांट के गेट पर गढ्ढा भरने हेतु ले जा रहा हूँ।कटनी एम.एस.डब्ल्यू मैनेजमेंट प्रा.लि. से किये गये अनुबंध अनुसार संबंधित कंपनी को उपरोक्त वाहन में योजना क्षेत्र से केवल ठोस अपशिष्ट का ही संग्रहण कर परिवहन करने का प्रावधान है, जबकि उपरोक्त वाहन में मलवा पत्थर का परिवहन किया जाना पाया गया, जो कि अनुबंधशर्तों का उल्लंघन होने तथा पूर्व में इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई थीलेकिन कंपनी द्वारा बार-बार पुनरावृति होने एवं उक्त संबंध में कार्यालय द्वारा एवं स्वतंत्र इंजीनियर द्वारा पत्र जारी किये गये है। वर्तमान में भी स्वतंत्र इंजीनियर द्वारा पत्र को जारी किया गया है।जिसको ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ने उक्त संबंध में प्रबंधक को स्पष्टीकरण 24 घंटे में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं जवाब नहीं प्राप्त होने पर कंपनी के खिलाफ अधिकतम पेनाल्टी अधिरोपित करने की चेतावनी दी है।