रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। तुलसी कप अंतर विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज रविवार को समरिटेंस स्कूल एवं सेंट पॉल्स स्कूल की टीमों के बीच खेला गया । सेंट पॉल्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का किया फैसला। समरिटेंस स्कूल ने निर्धारित 10 ओवर में पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 83 रन बनाए। शरद ने 17 रन, नमन ने 19 रन बनाए । सेंट पॉल्स के आकिब ने तीन, केशव ने दो विकेट लिए । जवाब में सेंट पॉल्स की टीम ने सातवें ओवर में दो विकेट खोकर 86 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत लिया। सेंट पॉल्स के रेहान ने 11 गेंद पर पांच छक्कों की सहायता से 37 रन बनाएं । विजेता टीम को पुरस्कार वितरण भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे और आयोजक अजय शर्मा की उपस्थिति में दिया गया। इस अवसर पर विकास नारोलिया, पत्रकार सुधीर व्यास, ऑटो संघ बद्री केवट, महेश बावरिया उपस्थित थे। निर्णायक रिजवान खान एवं विवेक गौर थे। अनुशासित टीम के लिए एक्सीलेंस स्कूल की ए टीम को चुना गया। प्रियंका स्कूल एम्स हॉस्टल के मोहित को फेयर प्ले के लिए अवार्ड दिया गया।