रिपोर्टर: सुरेश सेन*
सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, आयोजित किया जा रहा है। नगर वासियों रक्त दाताओं से अनुरोध है की अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंच कर आयोजन को सफल बनाएं।
एम जी एम हॉस्पिटल कटनी के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा निः शुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 22 दिसम्बर 2024, समय- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक स्थान शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विजयराघवगढ़
शिविर में निम्नलिखित बिमारियों हेतु परामर्श दिया जायेगा – कमरदर्द, सिर दर्द, ब्रेन (मष्तिष्क) गांठ (ट्यूमर), बच्चों का बड़ा सिर होना, रीढ़ की हड्डी, ब्रेन एवं नसों से सम्बंधित सभी बिमारियों हेतु परामर्श। पेट रोग, पेट दर्द, पथरी, हर्निया, पेट की गांठ, अपेंडिक्स, हाइड्रोसिल, स्तन गांठ, शरीर की अन्य गांठ एवं बच्चेदानी सम्बंधित बिमारियों हेतु परामर्श । मुंह के छाले, गांठ, तम्बाकू या गुटका के कारण मुंह का न खुलना, मुंह से दुर्गन्ध आना, दांतो का टेढ़ापन इत्यादि बिमारियों हेतु परामर्श । सामान बीमारियां छाती रोग, दमा, बुखार, बीपी, शुगर, घुटनों का दर्द या चलने में कठिनाई इत्यादि हेतु परामर्श
पुरानी जांचो की फाइल या अन्य कागजात जरूर लाए
डॉ. विनोद कुमार
खंड चिकित्सा अधिकारी वि.गढ़
असुविधा से बचने के लिए संपर्क करें
शारदा प्रसाद साहू
मो. 8818837017
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट