रिपोर्टर:सुरेश सेन*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्णपाल सिंह महोदय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बरही के नेतृत्व में अवैध शराब बैचने वालों के विरूद्ध अलग अलग क्षेत्रों में टीम गठित कर की गयी ताबडतोड कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में कल दिनांक 19.12.2024 को थाना बरही में थाना प्रभारी बरही श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व म टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया जिसके फलस्वरूप थाना बरही में धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 07 प्रकरण दर्ज किये गये जिनसे कुल 28 लीटर देश प्लेन शराब एवं कच्ची महुंआ शराब कुल कीमत 11560 रूपयें की अवैध रुप से शराब बेचते मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
1 ग्राम दरौडी में आरोपी अनुज पाल पिता दरसू पाल उम्र 28 साल निवासी दरौडी का अवैध रुप से 20 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमत 2160 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है
02 ग्राम कुटेश्वर में आरोपी रज्जूपाल पिता जगन्नाथ चौधरी उम्र 42 साल निवासी हरदुआ का अवैध रुप से 16 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
03 ग्राम बरही में आरोपी विमल चौधरी पिता स्व.झल्लू चौधरी उम्र 24 साल निवासी बरही का अवैध रुप से 05 लीटर कच्ची महुंआ शराब कीमत 1000 रूपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
04 ग्राम चपना दरौडी में आरोपी शिवकुमार पिता रामदास पटेल उम्र 27 साल निवासी दरौडी का अवैध रुप से 18 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमत 1800 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
05 ग्राम कनौर में आरोपी निरपत रघुवंशी पिता रामपति रघुवंशी उम्र 53 साल निवासी कनौर का अवैध रुप से 16 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
06 ग्राम बरनमहगनां में आरोपी अशोक पुरी पिता दीपक पुरी उम्र 22 साल निवासी बरनमहगवां का अवैध रुप से 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 1800 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
07. ग्राम हदरहटा में आरोपी प्रदीप कुमार पिता पुसउ कोल उम्र 40 साल निवासी हदरहटा का अवैध रुप से 08 लीटर कच्ची महुंआ शराब कीमत 1600 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
थाना बरही में वर्ष 2024 में अवैध रुप से शराब विक्रय करने वालो पर कुल प्रकरण 255 आरोपी 259 कुल जप्त शराब 481.92 लीटर देशी प्लेन शराब , 568 लीटर कच्ची महुआ शराब , 39 .78 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 496520 रुपये की जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है ।
अवैध रुप से शराब विक्री रखने वालो के विरुध्द थाना बरही में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी किसी को भी छोडा नही जायेगा ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी.विनोदकांत सिंह उप निरी.के.के.पटैल चौकी प्रभारी खितौली उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर सउनि. दिनेश गौतम सउनि.देवानंद शर्मा प्र.आर. 374 सतीश हल्दकार की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट