आयकर के छापे के साइड इफ़ेक्ट, भोपाल में हो रही छापेमारी के बीच शहर से सटे जंगल में खड़ी लावारिस कार करोड़ों रुपये का केश और चालीस किलो सोना बरामद हुआ, आयकर विभाग के अफ़सर भी हैरान ये खजाना मिलने से,
भोपाल के एक जंगल में लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी के अंदर से 40 किलो सोना बरामद किया गया है। टीम अब यह पता लगा रही है कि सोने की इतनी बड़ी खेप रखने वाला ‘कुबेर’ है कौन? बताया जा रहा है कि देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी। रात करीब दो बचे जब पुलिस और आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो बैग मिले। तलाशी लेने पर दोनों बैग में 40 किलो सोना मिला। इनकम टैक्स विभाग ने सोने को बरामद कर लिया है।