कटनी।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में शीत ऋतु में शीत लहर के प्रकोप से विशेषकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने जारी निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त नीलेश दुबे ने नगरपालिक निगम कटनी द्वारा संचालित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) बस स्टैण्ड में कार्य व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी कर विभिन्न दायित्व सौपे है।श्री दुबे ने आश्रय स्थल का होर्डिंग एवं समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने,आश्रय स्थल में साफ़-सफ़ाई कीटनाशक दवा छिड़काव,सैनिटाइज़र हैंडवॉश उपलब्ध कराने,ठंड से बचाव हेतु अलाव व्यवस्था कराने,आश्रय स्थल में ठहरने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था किए जाने के साथ साथ अतिक्रमण दल को सर्दी के मौसम में मोबाइल वैन के माध्यम से रात्रि के समय नगर में भ्रमण कर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक पहुँचाये जाने के निर्देश दिये है।आयुक्त ने रैन बसेरा में संपूर्ण व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण हेतु पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त वित्त को मॉनिटरिंग अधिकारी बनाया है साथ ही संपूर्ण कार्य व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी रैन बसेरा जागेश्वर प्रसाद पाठक राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया हैं।