पेड़ गिरने से स्कूल पांच के छात्र घायल शासकीय माध्यमिक शाला पुरवाई चक्क के प्रांगण में बच्चो पर गिरा पेड़ 5 बच्चे घायल, 3 गंभीर रूप से घायलों को किया विदिशा रिफर
शासकीय माध्यमिक शाला पुरवाई चक्क के प्रांगण में पढ़ाई कर रहे बच्चो पर अचानक पेड़ गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए।
बीएमओ प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला पुरवाई चक्क में प्रांगण में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे अचानक उन पर पेड़ गिर गया जिससे बच्चे घायल होने पर 5 बच्चो को शासकीय राजीव गांधी जन चिकत्सालय भेजा गया ऐसा विश्व सूत्र द्वारा ज्ञात हुआ जहां से 3 बच्चो को विदिशा रिफर किया गया है।