MPNEWSCAST
सायबर सतर्कता, महिला सुरक्षा व नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने हेतु कोतवाली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान*
*बार्डस्ले स्कूल के बच्चों ने काफी उत्सुकता के साथ जानी सायबर की बारीकियां और समाज को नशामुक्त बनाने का लिया प्रण*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने तथा सायबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आमजन को जागरूक किए जाने के लिए स्कूल, कॉलेजों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शहर के मुख्य चौराहों में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा व सायबर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.12.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनके स्टाफ के द्वारा बार्डस्ले स्कूल कटनी में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बार्डस्ले स्कूल के प्राचार्य महोदय के साथ समस्त स्टाफ व भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उपस्थित जनों व बच्चों से संवाद करते हुए सायबर के बढ़ते अपराधों के बारे में अवगत कराकर उनसे बचने के उपयों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने काफी उत्सुकता के साथ सायबर संबंधी विषय पर संवाद करते हुए उनके मन में उठ रहे प्रश्नों साझा किया। जिनका विधिसंगत उत्तर पाकर बच्चों का ज्ञानवर्धन हुआ।
जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित जनों को बताया गया कि संचारक्रांति के इस युग में हर व्यक्ति मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमें सायबर ठगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आम आदमी जानकारी के अभाव में सायबर ठगों की बातों में आकर अपना ओ.टी.पी. शेयर करके या भेजे गए लिंक पर क्लिक करके परिश्रम से इकट्ठा की गई धनराशि को चंद मिनटों में गवां बैठते है। जिससे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक वेदना भी होती है। सायबर ठग पुलिस से बचने के लिए नित नए-नए तरीके अपनाते है और भोले भाले कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते है। कार्यक्रम के दौरान सायबर संबंधी अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्राड, फोन के माध्यम से लाटरी निकलने का झांसा देकर फ्राड, बैंक अधिकारी बनकर फ्राड, लोन लेने व देने के नाम पर फ्राड, सेना का अधिकारी बताकर फ्राड, फोन-पे गूगल पे के माध्यम से फ्राड, बैंक के.वॉय.सी फ्राड, व्हाट्स एप के माध्यम से वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर फ्राड के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाकर उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
जागरूकता शिविर में उपस्थित जन को महिलाओं का सम्मान, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु भी जागरूक किया गया एवं बच्चों को शपथ दिलाई गई कि हम सभी अपने परिवार के लोगों एवं परिचितों को नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित करेगें। बच्चीयों, महिलाओं का सम्मान करेगें तथा भयमुक्त, नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेगें। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बताया गया कि आपने आज इस जागरूकता शिविर के माध्यम से जो भी कुछ सीखा है उसे अपने परिवार, आसपड़ोस व जान पहचान के लोगों में अवश्य साझा करें ताकि लोगों में सायबर फ्राड के प्रति सतर्कता बड़े और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके सायबर फ्राड से बचाया जा सके। जैसे जैसे लोग जागरूक होगें सायबर संबंधी अपराधों में भी कमी आएगी।
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, सउनि. विजय शंकर गिरी, प्र.आर. अजीत मिश्रा, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह की अहम भूमिका रही है।