उमरियापान:- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की चार अलग अलग ग्राम पंचायतों में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने 55 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सिमरिया ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क जबकि लालपुर और मुरवारी ग्राम पंचायत में 20-20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों का भी भूमिपूजन किया। इसके अलावा विधायक ने ग्राम पंचायत गोपालपुर में 10 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर द्वय मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, नरेंद्र त्रिपाठी,मोतीलाल हल्दकार,योगेंद्र सिंह,विजय बागरी,मनीष बागरी,राकेश त्रिपाठी,सुलभ त्रिपाठी,सोनू गौतम,अरविंद तिवारी,अन्नू पाल सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी