पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में साइबर क्राइम की रोकथाम के संबंध में हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत कर्ता कमल कुमार पुत्र श्री मनोज कुमार निवासी गाँधीनगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कॉल करके ट्रेडिंग में अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से रूपये लगवाने का झांसा देकर एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कराकर फ्रॉडस्टर द्वारा अलग-अलग खातों में फ्रॉड ट्रांजेक्शन करवाने की शिकायत थाना साइबर क्राइम कन्नौज में दी गयी। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना साइबर क्राइम कन्नौज टीम द्वारा सम्बंधित बैंक/इन्टरमीडियरी से संपर्क स्थापित कर पीड़ित की फ्रॉड में गई धनराशि 1,10,000/-रू0 वापस करायी गयी।
*धनराशि वापस कराने वाली टीम-*
1.थाना प्रभारी जयन्ती प्रसाद गंगवार
2.निरीक्षक विश्वनाथ मिश्र
3.का0 सहदेव सिंह
34.का0 ज्ञानेन्द्र सिंह