रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। नगर के श्रीराम जानकी मंदिर में रविवार को पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी मुन्नीलाल यादव, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी करण सिंह पवार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई । जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परामार्थदेव महाराज का तीन दिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटिड योग एवं आरोग्य शिविर दिनांक 16 , 17, 18 दिसंबर 2024 को टैगोर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी मालवा के प्रांगण में होने जा रहा है। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने योग शिविर को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं से संबंधित विचार विमर्श कर सुझाव दिए। प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे योग प्राणायाम के साथ आयुर्वेद चिकित्सकों के निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक पंडित अवधेश तिवारी ट्रस्टी राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर, अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष एमएल गौर,यशवंत पटेल, गया प्रसाद यादव, शैलेश यादव, पवन पटेल, ऋषिकांत पटवा, वरिष्ठ नागरिक मंच हरिशंकर गौर, केके मालवीय, उपस्थित सदस्यों में राजेंद्र गौर, जितेंद्र राजपूत, रमेश जगदेव, बी.एम. सूर्यवंशी, लकी राठौर, विष्णु राजपूत, मिश्रीलाल सराठे, विजय शंकर गौर, संदीप चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी ने घर-घर योग पहुंचाने व कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया ।