खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत 8 दिसंबर को इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी रामराव नागले के मार्गदर्शन में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष कमलेश पवार उपाध्यक्ष मनजीत सिंह बेदी सचिव हर्षित विश्वकर्मा ताइक्वांडो संघ के डायरेक्टर शिहान कमलेश पवार ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी एमपी यूथ भोपाल में भाग लेंगे दिसंबर माह में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया वजन अनुसार बालिका वर्ग में 36 से 46 वजन में प्रथम स्थान तनिष्का मेहता 46 से 49 माही डेहरिया 49 से 53 में सफिया नूर अली 53 से 57 वजन में सुरभि हरे 57 से 62 में केशिका भलावी 62 से 67 इशिका यदुवंशी बालक वर्ग में 44 से 54 कार्तिक चोरियां 54 से 59 भानु प्रताप सिंह विश्वकर्मा 69 से 62 ओम सोनी इस मौके पर मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी राम राव नागले रेफरी जज संजय कोलारे दुर्गेश मालवीया अर्जुन कामडे सोनाली साहू सोनम मरकाम करीना ऊईके सोफिया नूर अली रोनीका उइके नक्षिका पवार रोनिका उईके आकांक्षा रगारे कार्तिक चोरे मेघा प्रजापति दिव्यांश बोंडे ममता परानी वैष्णवी दुबे सोनवती सरेयाम राजाराम बरकड़े नीलम निर्मलकर विशेष भूमिका निभाई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*