कटनी।आगामी नेशनल लोक अदालत में राजस्व एवं जल कर वसूली कर अधिकतम नया रिकॉर्ड स्थापित करने हेतु आज दिनांक 4 दिसंबर को उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने निगम के राजस्व विभाग एवं जलप्रदाय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर संपत्ति कर,जलकर ट्रेड लाइसेंस वसूली कार्य की समीक्षा की,बैठक में उपस्थित सभी सहा राजस्व निरीक्षकों के दैनिक कार्यों का विवरण की जानकारी इत्यादि देखते हुए अधिकतम कर वसूली,बिल वितरण,नल कनेक्शन विच्छेद एवं वसूली कार्य में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़े बकायेदारों को डिमांड नोटिस जारी करने एवं आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।आगामी दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिकतम लक्ष्य निर्धारित कर निरंतरता के साथ संपत्तिकर एवं जलकर वसूली कार्य करते हुए पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने तथा नेशनल लोक अदालत हेतु सभी वसूलीकर्ताओं को अधिक से अधिक जनसंपर्क कर बकाया करदाताओं को लोक अदालत में दी जाने वाली छूट की जानकारी देते हुए बकाया कर जमा करवाने के निर्देश दिये साथ ही निर्धारित लक्ष्य की वसूली के साथ विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। उक्त बैठक के दौरान सहा.राजस्व अधिकारी सागर नायक, राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश राजपूत,प्रकाश पांडेय,लवकुश तिवारी,राजकुमार प्यासी एवं सहा.राजस्व निरीक्षकों सहित विभागीय लिपिकों की उपस्थिति रही।