राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों के तहत कटनी जिले में 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है, जो आगामी 24 मार्च 2025, विश्व क्षय दिवस तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जिला जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा, उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा एवं जिला पंचायत सदस्यों को पत्र लिखकर जिला पंचायत सभागार में 5 दिसंबर को दोपहर 11 बजे से आयोजित होने वाली समन्वय बैठक में गरिमामई उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया है।